इंडोनेशिया के 10 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

गाजियाबाद।  साहिबाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां पुलिस के बीट कॉन्स्टेबल सिस्टम की सफलता के चलते इंडोनेशिया के 10 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा।


इस मामले में एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि बीट सिस्टम को इस मामले में जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई उपरोक्त लोगों के खिलाफ टूरिस्ट वीजा के उल्लंघन के अलावा विदेशी एक्ट, डिजास्टर अधिनियम व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने बताया कि विदेशी नागरिकों को शरण देने वाले तथा उन्हें गाइड करने वाले लोगों समेत 15 लोगों को नामजद किया गया है।


शुरुआती जांच में पता चला है कि इंडोनेशियाई नागरिक दिल्ली के अलावा कानपुर भी गए थे इससे अलग उपरोक्त लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।